कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद।थरवई थाना क्षेत्र के पान की पुलिया इस्माइलगंज बाजार मे शुक्रवार की बीती रात को विजय कुमार पुत्र लल्लू जो अमन डीजे नाम से डीजे का संचालन करते है। रोज की भाति वह अपना डीजे अपने घर के बाहर खडा करते है। आज सुबह जब सोकर उठे तो उनके घर के बाहर का दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी। तब विजय कुमार ने घर के पीछे के दरवाजे के रास्ते से बाहर आये तो देखा डीजे मे लगे बाहर स्पीकर चोर खोल कर चुरा ले गये थे। यह देखकर उनके होश उड़ गये। कुछ ही देर मे पड़ोसी भी उनके घर के पास आ गये। और देखा चोरो ने बड़ी सफाई से डीजे से बारह स्पीकर चुरा ले गये थे।
किसी को खबर तक नही लगी।
विजय कुमार ने बताया की उन बारह स्पीकर की कीमत एक लाख बीस हजार रूपये है।
विजय कुमार ने डीजे गाड़ी से चोरी हुये स्पीकर की तहरीर थरवई पुलिस को दिया।अभी दो दिन पहले थरवई क्षेत्र के मलाका मैय भैसही गांव के एक भट्टठे मालिक के घर लाखों की चोरी हो गयी थी। जिसकी थरवई पुलिस जांच कर रही है।नही रूक रहा है थरवई क्षेत्र मे लूट,छिनैती , चोरी, का सिलसिला थरवई पुलिस के लिये एक चुनौतियों जैसा है।