इलाहाबाद। थरवई बाजार मे बाट माप तौल विभाग ने मारा छापा


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। थरवई बाजार मे आज दोपहर मे बाट माप तौल विभाग के इस्पेटर अजीत कुमार ने छापा मारा जिससे बाजार मे हड़कंप मच गया। जांच मे किसी भी दुकान पर कुछ भी कमी नही पायी गयीं।बाजार मे आया हुआ वाहन अमर उजाला गैस साव्रिस जो उपभोक्ता को गैस वितरण कर रहा था। बाट माप तौल के अधिकारी ने गैस का माप तौल किया। जिसमे गैस सही मात्रा मे पाया गया। लेकिन गैस वितरण कर रहे संजय कुमार, राम सजीवन के पासे ना तो अपना परिचय पत्र था। ना तो माप तौल का सत्यपन प्रमाण पत्र दिखा सके। अधिकारीयो ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। अगर दुबारा कागज ना दिखा पाये तो कार्यवाही की जायेगी।इस बाट माप तौल के टीम मे प्रदीप कुमार, अजय कुमार यादव सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post