शाहजहांपुर जिले में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा


सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहांपुर/ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद अपराधो के रोकथाम एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिए गये थे ।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर शाहजहाँपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र की गश्त में मामूर थी जरिये मुखबिर सूचना मिली की कुछ लोग गर्रा नदी के किनारे शहबाजनगर क्षेत्र में रमेश नाम व्यक्ति के खेत में अवैध तमंचो का निर्माण कर रहे है । सुचना के आधार पर थाना प्रभारी श्री डीसी शर्मा का नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर दबिश देकर दो व्यक्तियो को मौके पर अवैध शस्त्रो का निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । मौके पर अवैध शस्त्र तथा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए । इस सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर दिनाँक 19.12.2017 को मुoअoसo 5880/17 धारा 5/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. नरेश उर्फ़ लम्बू पुत्र नत्थू जाटव निo भुड़खेड़ा थाना निगोही जनपद (शाहo)

2. पप्पू उर्फ़ कमलेश पुत्र रामनाथ जाटव निo खुलौली थाना काँट जनपद (शाहo)

बरामदगी का विवरण 
1. 13 देशी तमंचा 12 बोर व 315 बोर व् 02 जिंदा कारतूस 12 बोर
2.  01 देशी रायफल 315 बोर
3.  02 अधनिर्मित तमंचे
4.  तमंचो की नाल
5.  ड्रिल मशीन जैसी चीजे हुई बरामद

गिरफ्तार करने वाले पुलिस पार्टी
1. प्रभारी निरीक्षक डीसी शर्मा थाना सदर बाजार 2. SSI रामनरेश यादव थाना सदर बाजार 3. HC अमरनाथ गौड  4. काo मनीष कुमार 5.काo सनी कुमार 6. काo नवीन कुमार 7. काo फतेह सिंह 8. काo पुनीत कुमार 9. काo हरीश कुमार ।

गिरफ्तार मुजरिमो का आपराधिक इतिहास
1. नरेश उर्फ़ लम्बू :- करीब 6 वर्ष पूर्व हत्या के अपराध में संलिप्त रहा था ।
2. पप्पू उर्फ़ कमलेश :- वर्ष 2016 में थाना रामचन्द्र मिशन के मुoअoसo 239/16 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम ।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को नगद 5000/- रूपये इनाम की घोसणा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post