कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ.प्र. की ओर से आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा (16 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2017) मनाए जाने के क्रम में आज बाल विकास परियोजना अधिकारी, चाका, इलाहाबाद द्वारा आंगनवाडी केन्द्र बरामार(विकास खण्ड चाका) में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री सैमुअल पाल एन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव के मार्गदर्शन में हुआ।
पोषण पखवाड़ा मेले में पोषाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये गये। व्यंजनों को सीडीओ द्वारा चखा भी गया तथा बनाये गये व्यजनों की प्रशंसा भी की गयी। सीडीओ द्वारा पोषण पखवाडा मेले में आए बच्चों का सामूहिक रूप से अन्न प्राशन भी किया गया। अन्नप्राशन किये गये बच्चों में खुशी, यश, श्रद्धा, काव्या, अनिल, रूद्ध आदि थे। गर्भवती महिलाओं से क्विज प्रतियोगिता, किशोरियों की मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में भूपेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान बारामार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार यादव, मुख्य सेविकाएं श्रीमती प्रीता पिट्रोला, मीनाक्षी भरेवाल, शोभा सिंह, मीरा श्रीवास्तव के सहित आगंनवाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।