बोले सीएम योगी, हनुमान की नहीं टीपू सुल्तान की पूजा करते हैं, ये मानसकिता का अंतर है

यूपी सीएम, योगी आदित्य नाथ 

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
हुबली। गुजरात और हिमाचल में बीजेपी के जीत के बाद अब बीजेपी की नज़र कर्नाटक पर है. इसी को मद्य नज़र रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धरमैया सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा की जिस तरह हिंदुओं और भाजपा कार्यकर्त्ताओं की हत्या की जा रही है वह देश की अराजकता को दर्शाता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा को विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में सरकार बनाने से नहीं रोक सकता.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर टीपू सुल्तान के प्रति सम्मान प्रर्दिशत कर भारत की परंपरा को अपमानित करने का आरोप लगाया. आपको बता दे की कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा टीपू जयंती मनाये जाने से बड़ा विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बड़ी दुखद बात है की कांग्रेस हनुमान और विजयनगर की पूजा करने के बजाय टीपू सुल्तान की पूजा कर रही है.

कांग्रेस देश भर में माफिया राज लागू करना चाहती है. कर्नाटक को अब कांग्रेस मुक्त करना होगा जैसे गुजरात एवं हिमाचल ने किया है. यदि कर्नाटक एक ही बार में कांग्रेस को खारिज कर देती है तो कोई भी टीपू सुल्तान की पूजा करने नहीं आएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post