माघ मेला के दौरान सड़क खोदकर छोड़ देने पर होगी कड़ी कार्रवाही


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। जिलाधिकारी श्री सुहास एल.वाई. आगामी माघ मेले में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करते हुए मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगातार बैठके कर एवं स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यो की समीक्षा कर रहे है। उन्होंनें इसी क्रम में आज अपने कैम्प कार्यालय में माघ मेला के दौरान आवागमन बाधित न हो इस सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक किये। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता के साथ किसी भी कीमत को समझौता न करते हुए उन्हें समयबद्ध पूरा कर लिया जाय। उन्होंने सेतु निगम एवं गंगा प्रदूषण के अधिकारियों को बड़े ही कड़े शब्दों में कहा कि माघ मेला के दौरान आवागमन बाधित न हो इस बात का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि गंगा प्रदूषण इकाई से खोदी गयी सड़को की सूची तलब की है और कहा कि जो भी सड़क खोदी गयी है उसे शीघ्र ही बना दे जिससे आवागमन बाधित न हो। उन्होंने इसके साथ यह भी निर्देश दिया कि कोई भी सड़क बिना की परिमिशन के नही खोदी जायेगी। अगर कोई सड़क माघ मेला के दौरान खुदी हुयी या खोदी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जायेगी।   जिलाधिकारी ने माघ मेला में भूले भटके शिविर के बारे  में भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस शिविर को नयी तकनीकों से लैंस किया जाय। जिससे लोग मेला में भटक गये अपने परिजनों से जल्दी मिल सके। उन्होंने इसके लिए टोलफ्री नम्बर, वेबसाईट के साथ वाट्सअप पर भी भूले भटके लोगों की सूचनाये देने की तैयारी करने को कहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post