कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
सीतामढ़ी। काशी प्रयाग नगरी के मध्य जनपद के डीघ विकास क्षेत्र के गंगा तट पर स्थित बाबा सेमराधनाथ धाम परिक्षेत्र में रविवार को श्री विश्वनाथ पांडेय कान्वेंट इंटर कॉलेज खेदौपुर, कोइरौना के तत्वावधान में 14वीं बाबा सेमराधनाथ अखिल भारतीय मैराथन प्रतियोगिता एवं महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। महोत्सव के प्रथम दिन दीप प्रज्वलन केे बाद पं रामनरेश नेपाली स्वामी के स्मृति में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सांध्यकाल में विधिविधान से दीपदान यज्ञ कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। प्रथम दिवस का कार्यक्रम सेमराध प्रधान रामबली सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि रैयापुर निवासी प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी पं. शिवमणि मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के स्टेट हेड पं. अभिषेक शंकर पाण्डेय के मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बसपा नेता जेपी चौधरी, कृपाशंकर पांडेय, जयशंकर यादव, कलेट्टर सिंह, प्रधानाचार्या सुशीला पांडेय, पवन, विनोद मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
महोत्सव के आयोजक पं. करुणाशंकर पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को प्रातः 8:30 बजे कोइरौना स्थित वीएनपी कान्वेंट इंटर कालेज प्रांगण से साढ़े बारह किमी. लम्बी दौड़ प्रतियोगिता के धावकों को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाएगी। यह दौड़ कोइरौना से होकर नेवाजीपुर मोढ़ होते हुए सेमराधनाथ धाम पर जाकर समाप्त होगी। जहां एक भव्य एवं रंगारंग समारोह में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन सम्पन्न होगा।