इलाहाबाद। ग्राहक सेवा केंद्र से रेल टिकट कालाबाजारी


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
इलाहाबाद। रेलवे के आरक्षित टिकट की खरीद बिक्री करने के आरोप में आरपीएफ इलाहाबाद सिटी(रामबाग) की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह हनुमानगंज बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक है। मौके से 12 ई टिकट, बड़ी संख्या में पुराने ई टिकट, आरक्षित काउंटर टिकट और 14.395 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ रामबाग आरपीएफ पोस्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।

रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) इलाहाबाद सिटी (रामबाग) के इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सूचना मिली थी कि हनुमानगंज बाजार स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र से रेल के आरक्षित टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर की अगुवाई में आरपीएफ टीम ने हनुमानगंज बाजार में छापा मारा।

वहां ग्राहक सेवा केंद्र संचालक विनय प्रकाश केसरवानी मिला। उसे हिरासत में लेकर टीम ने जांच, पड़ताल के दौरान मौके से 14.395 रुपये कीमत के 12 नग ई टिकटों जिसमें तत्काल भी सम्मिलित हैं, पकड़े गए। मौके से दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, 2 मोबाइल,1270 रुपये भी बरामद किए गए। आरोपी संचालक विनय को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद टिकट और सामान की फर्द बनाई गई। कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव, कांस्टेबल शिव प्रसाद सोनी, ,अभिलेख कुमार राय, ज्ञानेंद्र सिंह व सीआईबी वाराणसी के संतोष कुमार राय व श्रीराम मिश्रा भी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post