कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद : एलआईसी कॉलोनी टैगोर टाउन निवासी ठेकेदार संकठा प्रसाद द्विवेदी की शिकायत पर शनिवार को कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ जार्जटाउन थाने में अमानत में खयानत, धमकी व लूट का मुकदमा दर्ज किया गया।
संकठा प्रसाद का आरोप है कि उसने एक साल पहले झूंसी निवासी दिनेश तिवारी और राकेश तिवारी को कस्तूरबा गांधी मार्ग पर एक जमीन खरीदने के लिए रुपये दिए थे। बाद में जमीन का सौदा नहीं हो सका। ऐसे में आरोपितों ने झूंसी में जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख का चेक लिया, लेकिन इसके बाद भी जमीन नहीं मिली। कुछ दिन पहले जब संकठा प्रसाद रुपये मांगने झूंसी पहुंचे तो आरोपितों ने उसे मारपीट कर चेन लूट ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।