कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद।अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास ने बताया कि इलाहाबाद नागरिकों को प्रेरित करने हेतु एचपीसीएल डीलर ने स्वच्छता अभियान को बढावा देने के लिए इसमें भाग लिया है। उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल पर स्वच्छता ऐप दिखाने पर एचपी पैट्रोल पम्प पर पेट्रोल पर एक रूपये प्रति लीटर का डिस्काउन्ट दिया जायेगा। यह डिस्काउन्ट 31 जनवरी 2018 तक एचपी पेट्रोल पम्प पर दिया जायेगा। उक्त डिस्काउन्ट नगर निगम सीमा के अन्तर्गत आने वाले एचपी पेट्रोल पम्पों पर दिया जाय और यह डिस्काउन्ट सिर्फ एक बार ही दिया जायेगा।