मुख्य मार्गों, सार्वजनिक जमीनों को खाली कराने का फरमान

समाधान दिवस कोरांव में जनता की समस्याएं सुनते अधिकारी गण

रोहित पाण्डेय/कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
अतिचारिओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें,, सी0 आर0ओ0
जमुनापार।इलाहाबाद । संपूर्ण समाधान दिवस कोरांव में मुख्य राजस्व अधिकारी इलाहाबाद ने लोकनिर्माण विभाग को देवघाट से बड़ोखर मुख्य मार्ग पर मार्ग की पटरियों पर अनधिकृत रूप से कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ लोक निर्माण विभाग कोरांव को एफआईआर दर्ज कराने का फरमान जारी किया है। साथ ही एसडीएम कोरांव ने अल्ह्ववा सहित अन्य गांवो के सरकारी, चकमार्ग, सार्वजनिक भूखंडों, नाला, मार्ग, पट्टे की जमीनों को कब्जा करने वालों को पुलिस एवं राजस्व कर्मियों के साथ चिंहित कर के खाली कराने का आदेश दिया है।
       
इसी प्रकार विभिन्न समस्याओं की आई शिकायतों को सम्बंधित अफसरों को निस्तारण का आदेश दिया गया। सी0आर0 ओ0 के अलावा एसडीएम रामसंकर, तहसीलदार कोरांव देवेंद्र यादव, खंड विकास अधिकारी कोरांव पीयूष कुमार सिंह सहित तमाम अन्य विभाग के अफसर कर्मचारी, फरियादी मौजूद रहे।निस्तारण को लेकर तहसील दिवस प्रभारी कोरांव ने सभी अफसरों को त्वरित समुचित निस्टरण के आदेश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post