इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न

EMCA के समस्त पदाधिकारी शपथ लेन के बाद 

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब इलाहाबाद के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आज सम्पन्न हो गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका आज समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है समाज को पल-पल मिलने वाली खबरों में  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग कभी कभी भारी जोखिम उठाकर  करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों का समाज में अत्यंत प्रभाव पड़ता है वास्तव में आज उन लोगों की आवाज भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन गया है जो अत्यंत निचले स्तर पर हैं और न्याय की चाहत रखते हैं इस सरकार मैं समाज के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा और संकल्प के तहत कार्य कर रही है मुझे आशा है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का संगठन समाज में एक दिशा देने का कार्य करेगा।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की समाज में भूमिका और संगठन के पदाधिकारियों के पद ग्रहण शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए प्रथम नागरिक नगर प्रमुख श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ने उक्त बातें कही साथ ही कहा कि मीडिया के लोगों को जब भी जो भी जरूरतें होंगी वह कोशिश कर उन्हें पूरा कराने का सरकार से प्रयास करेंगी।

 राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बदलते युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की चुनौतियां भी बदल रही है आज क्या दिखाया जाए के साथ यह आवश्यक हो गया है कि क्या ना दिखाया जाए साथ ही वर्तमान परिवेश में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अत्यंत प्रभावशाली हो गई है उसकी वजह से उन लोगों को भी आवाज मिल गई है जो समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े हैं लेकिन जरूरत यह है कि सकारात्मक सोच के जरिए अपने कर्तव्य को मीडिया कर्मी देखें कार्यक्रम में संयोजक वीरेंद्र पाठक ने कहा कि जनसरोकार के बिना की गई पत्रकारिता बेकार है उन्होंने इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया कार्यक्रम में सनातन एकता मिशन के अशोक पाठक ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उसी तरह है जय से या तो उसको वरदान के रूप में ले लिया जाए या संहारक रूप में यह बहुत ही महत्वपूर्ण हथियार है गरीबों की आवाज को बुलंद करने वाला भी है और आतताइयों की आवाज को बंद करने वाला भी।

कार्यक्रम में भाजपा नेता विद्रूप अग्रहरी माघ मेला और कुंभ मेला को महिमामंडन की बात कही भाजपा नेता मनोज कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की ओर से शुभकामनाएं व्यक्ति इसी तरह दिनेश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की ओर से सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष संदीप तिवारी अध्यक्ष धीरेन दिवेदी सचिव अमित श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किए संचालन मुस्ताक आमिर ने किया सभी का स्वागत आलोक सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आरिफ राजू ने दिया प्रारंभ में वेद प्रकाश जी ने सभी को बुके देकर और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया नगर प्रमुख को स्मृति चिंह संयोजक वीरेंद्र पाठक व आलोक मालवीय ने दिया कुलपति राजेंद्र प्रसाद को स्मृति चिन्ह मुस्ताक का मिलने तथा अशोक पाठक और मनोज कुशवाहा को स्मृति चिंह क्रमशा धीरेंद्र द्विवेदी व अमित श्रीवास्तव ने दिया संस्था के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
 कोर कमेटी में अध्यक्ष और सचिव के पद के अलावा कार्यकारिणी के लिए जिन लोगों का नाम प्रस्तावित हुआ और उसपर विचार के बाद सर्वसम्मत से पास किया गया ।क्रमश: से पद व नाम इस प्रकार हैं
श्री आरिफ राजू उपाध्यक्ष
श्री पवन मिश्रा उपाध्यक्ष
श्री आलोक सिंह कार्यक्रम आयोजन सचिव
श्री राजेंद्र गुप्ता संयुक्त सचिव
श्री प्रसून पांडे संगठन सचिव
श्री पंकज श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष श्री रोहित शर्मा सह कोषाध्यक्ष

श्री पवन देव प्रचार सचिव ।

श्री अरुण रंजन सह प्रचार सचिव

 कार्यकारिणी सदस्य
श्री प्रवीण मिश्रा
श्री शैलेश यादव
श्री अरविंद
श्री संजीव मिश्रा
श्री विमल श्रीवास्तव
श्री पंकज कुशवाहा
श्री अभिषेक तिवारी  होंगे।

इनके अलावा श्री पवन उपाध्याय श्री अनिल मौर्या श्री कुलदीप शुक्ला श्री मंगला तिवारी के नामों पर भी विचार कर के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अध्यक्ष अपनी सहायता के लिए लेंगे।
पूर्व में श्री धीरेंद्र द्विवेदी अध्यक्ष पद हेतु चुनाव में विजय हो चुके हैं।
इसी तरह सचिव पद हेतु श्री अमित श्रीवास्तव चुनाव में विजई हो चुके हैं।यह कार्यकारिणी 1 साल तक कार्य करेगी और 12 दिसंबर को पुनः चुनाव होकर नई कार्यकारिणी गठित हो जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post