कुलदीप शुक्ला कवरेज इण्डिया।
इलाहाबाद। मण्डल के मण्डल सभागार में चल रहे सप्तदिवसीय सतचण्डी महायज्ञ विधिवत पूजन व
हवन आदि के बाद सस्वर जयघोष के साथ सम्प्पन हुआ ! मण्डल के विभिन्न स्टेशनों के सैकड़ो कर्मचारियों ने सर्वजन कल्याण महायज्ञ में भाग लिया प्रातः 9.00 बजे से मण्डल रेल प्रबंधक श्री एस के पंकज के साथ मण्डल के लगभग 35 अधिकारी दंपतियों के साथ लगभग 500 कर्मचारियों ने भी पूरी तन्मयता से यज्ञ हवन किया !
इलाहाबाद मण्डल की छवि चतुर्दिक फैले और मण्डल से गुजरने वाले सभी यात्रियों व कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों का कल्याण हो इसी संकल्प से सतचण्डी के 112 सम्पुटित पाठ के साथ यज्ञ सम्प्पन हुआ !
समापन समारोह में वासुदेव पाण्डेय मुख्य क्रू नियंत्रक (सा.) व अन्य कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से माँ की विधिवत पूजा आरती की गई तत्पश्चात मण्डल रेल प्रबंधक इलाहाबाद द्वारा कन्या पूजन व अन्य दिव्यांग बच्चों को अर्थ दान आदि भी दिया गया , प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन हुआ जिसकी चहुँओर प्रशंसा हुई !