कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
इलाहाबाद। इलाहाबाद जिले के कोरांव थानाअन्तर्गत सिकरो गाव के दलित पर दबंगो द्वारा किय गया था हमला पीड़ित कल्लू के साथ दबंगई से मारपीट वही कल्लू के बहन के साथ दबंग शुशील कुमार कृष्णकांत सहित दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस कप्तान ने दिया था मुकदमा लिखने का आदेश मुकदमा लिखे जाने के बावजूद भी नहीं हुई दबंगो की गिरफ्तारी जिससे दलित परिवार आज भी सहमें हुए है।