विपुल पाण्डेय।
भदोही जिले के छतमी स्थिति दिल्ली पब्लिक स्कूल आज़ रंगारंग कार्यक्रमे में नन्हे बच्चो के ने लोगो का दिल जीत लिया।वही शिक्षकॊ की मेहनत भी खूब रंग लायी ।कायर्क्रम कॊ देख लोग प्रसन्न हो गये आपको बता दे देल्ही पब्लिश स्कूल का ये चौथा वार्षिक उत्सव था जिसमे कार्यक्रम का शुभारम्भ विधालय के संस्थापक श्रीराम जायसवाल विधालय निदेशक श्री रवि जायसवाल ने माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर श्री राम माहेश्वरी रहे वही दूसरी तरफ़ नाटक में डोंगी बाबा की सच्चाई और दूसरा बेटी का दर्द ये दोनो नाटक चर्चा का विषय बना रहा लोगो ने बर बस तारीफ ही निकलती रही आये हुए अविभावक ने छोटे -छोटे नन्हे मून्हे बच्चो के कार्यक्रम कॊ खूब सराहा तथा उनकी कला ,प्रतिभा के कायल भी हो गये वही लोगो ने वहाँ के शिक्षकॊ की बर बस तारीफ़ भी किये की आये हुए अविभावक ने बताया इस सब का श्रेय इस गुरु लोगो का है जो ये इतनी बेहतर शिक्षा देते है