विपुल पाण्डेय।
भदोही। इन दिनो पशु तस्करो के खिलाफ भदोही पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है लगातार सराहनीय कार्य करती नज़र आ रही है दरअसल भदोही जिले के पुलिस अधीक्षक सचींद्र पटेल ने पशु तस्करी रोकने के लिए पशु तस्करो के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। आपको बता दे की एक के बाद एक की तर्ज पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर तमाम तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। हालांकि ठंड की दस्तक के साथ ही एक बार फिर तस्करी करने चले थे लेकिन कहाँ बचने वाले थे जब ऊंज थानाध्यक्ष सुनील वर्मा सामने हो पशु तस्करों कहाँ बचने वाले थे।रात्रि में थाना गेट के सामने,हाईवे मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर ऊंज सुनील वर्मा को प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर वाराणसी से इलाहाबाद के तरफ 05 कन्टेनर ट्रक पर वध हेतू ले जा रहे 122 मवेशी(भैस- भैसा )सहित 07 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी के दौरान पशु तस्करों द्वारा अपनी वाहनों पर बेरहमी और निर्दयतापूर्वक मवेशी के नाक और पूछों को बांधा गया था। गिरफ्तार पशु तस्करों के विरुद्ध धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।साथ ही,बरामद 05 कन्टेनर/ट्रक का परमिट निरस्त करने हेतू RTO विभाग को रिपोर्ट दी जा गयी।गिरफ्तार पशु तस्कर का नाम पत्ता-शाहनवाज खान निवासी रफीगंज बिहार,रिजवान खान निवासी-गया,बिहार,इरशाद खान निवासी
बागपत उ.प्र.सरफराज खान निवासी-मुरादाबाद,उ.प्र.,मोविन खान निवासी सम्भल,उ.प्र.,अतेतुल रहमान निवासी-रांची,झारखंड,समद शेख निवासी-रांची,झारखंड।
बरामदगी का विवरण
5कंटेनर 122 राशि मवेशी(97 भैंस व 25 भैसा)04 अदद मोबाइल,1250 ₹ जामा तलाशी केदौरान बरामद हूआ बरामद करने वाली टीम में सुनील वर्मा ऊंज एस सो ,एस एन सिंह इंसपेक्टर कौइरौना,कांस्टेबल
पंकज कुमार,ओमप्रकाश,जितेन्द्र कुमार ,विजय बहादुर पूरी रहे।