बुन्देली प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी और चित्रकूट जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कछवाह बने


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क चित्रकूट।
पत्रकारो के उत्पीडन, सुरक्षा औरसंरक्षा को लेकर चित्रकूट जिले के ग्रामीण एवं सहरी समस्त आला पत्रकारो नें गणेश बाग चित्रकूट में एक बैठक आयोजित की जिसमें पत्रकारो के सुरक्षा और उत्पीडन को रोकने तथा पत्रकारों की सुविधाओं और अन्य मागों को लेकर एक राष्ट्रीय का पत्रकार संगठन तैयार किया गया जिसमें उपस्थित चित्रकूट जिले के सभी तहसील, व्लाक, और ग्रामीण पत्रकार समेत आधा सैकडा पत्रकारो ने बुंदेली प्रेस क्लब के नाम से एक पत्रकार संगठन का निर्माण किया ।
जिस में पत्रकार संघ का पूरा कानून और नियमावली तैयार की गयी जिसमे सभी उपस्थित पत्रकारो में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी को चुना गया और प्रदेश महासचिव में रामनरेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र गुप्ता को संरक्षक तथा जिले स्तर पर चित्रकूट प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष के रूप में सुरेन्द्र सिंह कछवाह को निर्विरोध चुना गया । चित्रकूट जिले की कार्यकारणी में जितेन्द्र कुमार मिश्रा को उपाध्यक्ष,संजय सिंह राणा को क्लब प्रबन्धक, रजनीश सिंह यादव को कोषाध्यक्ष,नरेन्द्र खरे को संगठन मंत्री तथा भारत भूषण शुक्ल,अरविन्द सिंह और पंकज कुमार गुप्ता को महासचिव चुना गया ।सभी उपस्थित पत्रकारो ने चुने हुये पदाधिकारियो को पुष्प माला पहनाकर बधाइ्या दी गयी। बुन्देली प्रेस क्लब का अधिवेशन आगामी 1जनवरी 2018 को चित्रकूट मे होगा।उपस्थित पत्रकारो में राजेन्द्रगुप्ता, विवेकगुप्ता, रोहितकुमार सिंह, रविकान्त यादव, सौरभगुप्ता, कैलासमिश्र, डा0 नवलकिसोर त्रिपाठी, हरिनारायण पाण्डेय, क्रान्तिकुमार त्रिपाठी, मनोज सिंह, धाीरज सिंह, घीरजप्रसाद, अवधेशकुमार, पवनपाण्डेय, सुरेश कुमार समेत आधा सैकडा पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post