समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी सुहास एल वाई |
कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद।जिलाधिकारी श्री सुहास एल.वाई ने माघ मेले के आयोजन को कुम्भ के तर्ज पर भव्य एवं दिव्य बनाने के निरन्तर विभागीय अधिकारियों के साथ मेला के कार्यो की समीक्षा बैठक कर रहे है। उन्होंने बैठको में अधिकारियों के द्वारा बताये गये कार्यो एवं उसकी प्रगति का जमीनी हकीकत जानने के लिए स्वयं देर रात्रि में मोटर साईकिल से कार्यो का निरीक्षण करने निकल पड़े। निरीक्षण के दौरान उन्हे रात्रि कालीन कार्यो में किसी प्रकार की तेजी न दिखने एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल अनुपस्थित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित पुलिस कर्मियों के वेतन रोकने के निर्देश दे दिये। उन्होंने अधिकारियों सीधे एवं साफ तौर पर निर्देशित किया कि मेला के कार्यो को दिन एवं रात दोनो समय पूरी लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही किसी भी समय न की जाय। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि कार्यो मे इस तरह की लापरवाही या अनुपस्थित होने पर सीधे कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
जिलाधिकारी मंगलवार को तहसील दिवस में आयी शिकायतों को सुनने के उपरान्त मेला के कार्यो का निरीक्षण करने देर सायं मे निकले जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम माघ मेला के कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की। जिसमे अधिकारियों से माघ मेला के कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कागजों पर दिखाये गये कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने स्वयं मोटर साइकिल द्वारा मेन रोड के साथ-साथ माघ मेले मे बने हुए गाटा मार्गो का भी निरीक्षण किये। उन्होंने
वहां के कार्यो का बड़ी बारीकी से देखा एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यो को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यो को दिन एवं रात्रि दोनों समय में पूरा करने की कार्ययोजना पर कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय किसी प्रकार कार्यो हीलाहवाली होने पर सीधे कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने निरीक्षण क्रम में माघ मेले में बने हुए थानो का भी निरीक्षण किया। जहां खाक चौक थाने मे थाना प्रभारी ओम शंकर शुक्ला एवं क्षेत्राधिकारी सेक्टर 3 रामसेवक तथा 11 पुलिस कर्मी अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित पुलिस कर्मियो का वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कृत कार्रवाही उनकी सर्विस बुक में भी अंकित करायी जाय।