डा.भगवान प्रसाद उपाध्याय, करछना।
करछना इलाहाबाद।करछना तहसील अंतर्गत ग्राम सभा ढोंढ़री में पॉच मुशहर परिवारों को उप जिलाधिकारी करछना द्वारा नौ विश्वा भूमि का आबादीपट्टा दिया गया । बता दें कि उपरोक्त ग्राम में राजस्व टीम ने जाकर स्वयं भूमिहीनों को पट्टा वितरित किया । पट्टा प्राप्त करने वालों में लल्ले मुशहर पुत्र स्वर्गीय मानसिंह , सुभाष मुशहर पुत्र स्वर्गीय मानसिंह छोटू मुशहर पुत्र स्वर्गीय मान सिंह मालती देवी पत्नी बाजी लाल मेहंदी लाल पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल शामिल हैं राजस्व विभाग की टीम मे कानूनगो वैशाली शुक्ला तथा लेखपाल प्रभात कुमार पांडे दिनेश श्रीवास्तव और भूपेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे उपरोक्त गांव के गाटा संख्या 470 की कुल भूमि नौ विश्वा आबादी पट्ठा दिया गया ।