Good News : अन्तराष्ट्रीय वैश्विक गवर्नर के रूप में वशिष्ठ गुरुजी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट का अवार्ड

खबर प्रभात। प्रयागराज

Good News : हर एक भारत वाशी एवम सनातनी के लिये बड़े ही गौरव का विषय है,भारत के उत्तर प्रदेश काशी की धरती से एक सन्त ने अब अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्पूर्ण सनातनियों एवम भारत का सीना चौड़ा किया है।ज्ञात हो कि हाल ही में हिन्दू धर्म सभा 2023 मे ग्लोबल गवर्नर के रूप में सिंगापुर की की यात्रा पर गए ,वशिष्ठ जी ने वास्तव में सनातन संस्कृति का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करवा दिया।एक अमेरिकन रिसर्च संस्था द्वारा करवाये गए ग्लोबल मीट,हिन्दू धर्म सभा 2023 मे महराज श्री के हाव भाव व्यक्तित्व व उद्बोधन से अपने देश के अलावा भारत थाईलैंड,जर्मनी,कोलंबिया,मलेशिया,सिंगापुर ,अमेरिका आदि देशों से आये हुये विचारक व विद्वान बहुत प्रभावित हुए।और महराज श्री को उनके अभी तक के ज्योतिष अध्यात्म व धर्म सेवा हेतु,ग्लोबल गवर्नर के रूप में सिंगापुर अचीवमेंट अवार्ड 2023,सिंगापुर अष्ट्रोलॉजर फेलोशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया।जिसे आईएफ थाईलैंड के प्रेजिडेंट  लिटीकोर्न  जी,अन्तराष्ट्रीय ज्योतिषचार्य डॉ एक एस रावत,जी,आईएफ के सर्वोच्च श्री प्रदीप जी एवं दिव्या पिल्लई द्वारा प्रदान किया गया।

यह सभी सनातनियों हेतु गौरव एवम सम्मान का विषय है

इस समाचार के बाद महराज श्री को बधाइयों का तांता लगा है।महराज श्री 21 अप्रैल  को सिंगापुर से वाराणसी आकर 22 को हरिद्वार रवाना हुए,वहां पर महराज श्री के उपाय व आशीर्वाद से 52 वर्ष की उम्र में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है,जिसके 6ठी जन्म के उत्सव में महराज श्री की विशेष उपस्थिति होगी। और आगे 25 अप्रैल से भव्य शिवकथा उत्तेप्रदेश के डोभी जौनपर में महराज श्री के सानिध्य में होगा।

खुशी के अवसर पर प्रयागराज की स्वयंसेवी संस्था मदद फॉउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम ख़बर प्रभात न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक मंगला प्रसाद तिवारी ने महाराज श्री को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post