मदद फाउंडेशन की पहल : 20 अक्टूबर को जंघई में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, क्षेत्र के सैकड़ों लोग होंगे लाभांवित

 


ख़बर प्रभात न्यूज नेटवर्क प्रयागराज 

जंघई (Janghai) के भोगीपुर चौरा माता मंदिर परिसर में मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) द्वारा विशाल 'नेत्र कुंभ' (नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप) का आयोजन 20 अक्टूबर को सुनिश्चित हुआ है। मदद फाऊंडेशन (Madad Foundation) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने बताया कि इस कैंप में क्षेत्र के लगभग 20 गावों के सैकड़ो बुजुर्गों, जरुरतमंदों, असहायों की आंखों की नि:शुल्क जांच एवं दवा वितरण प्रयागराज (Prayagraj) शहर के टॉप मोस्ट नेत्र चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। इस नेत्र कुंभ में यदि किसी जरूरतमंद बुजुर्ग व्यक्ति या महिला को मोतियाबिंद डिटेक्ट होता है तो उसका ऑपरेशन भी मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) सामाजिक संस्था द्वारा नि:शुल्क कराया जाएगा। इस दौरान उन्हें जंघई (Janghai) से प्रयागराज लाने एवं ऑपरेशन के बाद फिर उनके घर पर छोड़ने की पूरी जिम्मेदारी एवं वाहन खर्च भी मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) ही वहन करेगा। ऑपरेशन के बाद जिन दवाओं और चश्मे की आवश्यकता होगी वह भी मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्था जनकल्याण सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। इस निशुल्क कैंप का स्थान भी चौरा माता मंदिर (जनकल्याण सेवा संघ दुर्गापूजा पंडाल) रखा गया है। गौरतलब है कि नेत्र कुंभ कैंप 20 अक्टूबर सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post