खबर प्रभात न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज (Prayagraj)। संपूर्ण भारत में कार्य कर रही सामाजिक संस्था 'मदद फाउंडेशन' (Madad Foundation) की एक बैठक बुधवार को झूंसी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगल प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान सर्दी के सिपाही' की तैयारियों के बारे में योजना बनाई और आम जनमानस द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने कहा कि हमारे इस अभियान से अब तक 500 से ज्यादा गरीब जरूरतमंद परिवारों को कंबल प्राप्त हो चुका है। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलेश दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी की अपनी संस्था मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) लगातार दीन, हीन, दुखियों, एवं जरूरतमंदों के बीच प्रत्येक रविवार कंबल , कपड़े, स्वेटर, जैकेट, जूते चप्पल और भोजन एवं पानी वितरित कर रही है जिससे जो सच में जरूरतमंद लोग हैं उनकी मदद हो रही है, हमारे इस कार्य से महीने में लगभग 500 जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) का एक-एक सदस्य और पदाधिकारी लोगों से आवाहन शुरू कर दे कि वह अपने पुराने कपड़े, स्वेटर, जैकेट, जूते, चप्पल इत्यादि हमें दे जिससे हम उसे जरूरतमंद परिवारों और व्यक्तियों तक पहुंच सके।
गौरतलब है कि इस बैठक में संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव अमृता तिवारी, राष्ट्रीय सचिव विजय मिश्रा, संतोष शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष आदर्श पाठक, अखिलेश पांडेय, राहुल दूबे व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों की संस्तुति से प्रयागराज निवासी अरविंद पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय को ज़िलाध्यक्ष प्रयागराज मनोनीत किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी ने अरविंद पाण्डेय को अपनी शुभकामनाएं दी।