ख़बर प्रभात न्यूज डेस्क प्रयागराज
प्रयागराज। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क, (पीला पार्क) प्रीतमनगर में रात्रिकालीन कैनवस बाल टूर्नामेंट में आज के मैच में श्रेष्ठ इलेवन ने शैकु फ़ियरनेस फाइटर को 27 रनों से हराया। रविन्द्र के 24 और अक़ीब के 14 रनों की बदौलत श्रेष्ट इलेवन ने 10 ओवर में 4 विकेट खोलकर 55 रन् बनाए। इमरान और अली ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में उतरी शैकु फ़ियरनेस फाइटर की टीम अश्विनी यादव के घातक गेंदबाजी के आगे बेबस नज़र आई और 10 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 28 रन् ही बना सकी। अश्विनी यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 8 रन् देकर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। ये जानकारी सचिव अतुल सिंह ने दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद आनंद सिंह ने दिया और अभय श्रीवास्तव गोले ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।