खबर प्रभात न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
भारत की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पुरानी संस्थानों में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज का वार्षिक समागम गद दिवस माघ मेले स्थित कैंप कार्यालय में संपन्न हुआ इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ लोगों ने सहयोग के साथ सुचिता पूर्ण और निष्पक्ष खबरों के प्रकाशन का संकल्प लिया तो उसी कड़ी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के द्वारा भी माघ मेला क्षेत्र में कैंप लगाया जाता है और हर साल की तरह इस साल भी कल्पवास समापन के समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कैंप में बैठक का आयोजन किया गया गया साथ इस मौके पर सह भोज भी रखा गया जिसमे सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पदाधिकारी और सदस्य शासन प्रशासन अधिकारी और कई वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए जिसमे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक श्री विरेन्द्र पाठक वरिष्ठ सदस्यों आलोक मालवीय,संदीप तिवारी,तो वरिष्ठ पत्रकारों में मोहम्मद मोइन,सेवेश दुबे,संजय पांडे,अनुराग दिवेदी इलेक्ट्रोनिक मीडिया क्लब के सदस्यों में कुलदीप शुक्ला,अरविंद सिंह,पंकज श्रीवास्तव,पवन पटेल सचिव,पवन उपाध्याय,मोहम्मद आमिर उपाध्यक्ष,अभिषेक तिवारी, सुमित दिव्यांशु मेहता,विजित कुशवाहा, धीरज कुमार,मोहम्मद लाइक,आरव भारद्वाज, टीके पांडे,नीतेश सोनी,रंजीत निषाद,अभिनव केसरवानी,आरिज खान,अरशद नवाज,डॉ समसाद,नन्हे सिंह, चेक सिंह अभिषेक सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।