कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज, उद्धघाटन करेंगे मुख्य अतिथि न्यायाधीश शेखर यादव - By Khabar Prabhat


ख़बर प्रभात न्यूज नेटवर्क 

सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क, (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आज से रात्रिकालीन कैनवस बाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त टूर्नामेंट का उद्‌घाटन सोमवार को सायं 6:30PM पर मुख्य अतिथि श्री माननीय न्यायाधीश श्री शेखर यादव उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उद्‌‌घाटन मैच निशान्त-11 और कृष्णा क्लब के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी आयोजन सचिव अतुल सिंह ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post