ख़बर प्रभात न्यूज डेस्क प्रयागराज
Prayagraj : सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क, (पीला पार्क) प्रीतमनगर में रात्रिकालीन कैनवस बाल टूर्नामेंट में आज के मैच में कप्तान राजू यादव (23 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदलौत यादव नाईट राइडर ने अल्फा इलेवन को को 8 विकेट से से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्फा इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में पूरी टीम 38 रन पे आल आउट हो गई। ताम लखन और पीयूष यादव ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में उतरी यादव नाईट राइडर बड़े आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। राम लखन यादव की घातक गेंदबाजी (3 ओवर 4 रन 3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। बारिश की वजह से आज मैच देर से शुरू हुआ। यह जानकारी आयोजन सचिव अतुल सिंह ने दी।