Prayagraj : आल माइटी की एकतरफा जीत - By Khabar Prabhat



ख़बर प्रभात न्यूज डेस्क प्रयागराज 

सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क, (पीला पार्क) प्रीतमनगर में रात्रिकालीन कैनवस बाल टूर्नामेंट में आज के नाक आउट मैच में आल माइटी इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पे 55 रन् बनाए। आल माइटी की तरफ़ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिया। भानु ने 16 और स्मार्टी ने तेज़ 10 रनों के योगदान दिया।

कप्तान ऋषभ पांडेय ने आखिरी ओवर में 3 बाल पे 6 रन् बनाकर टीम का स्कोर 55 तक पहुंचा दिया।

जवाब में उतरी मुंडेरा सुपर किंग सभी विकेट खोकर 9.2 ओवर में मात्र 30 रन् ही बना सकी। स्मार्टी को आल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। अंपायरिंग अतुल सिंह और पीयूष श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post