Prayagraj : रोमांचक पहले सुपरओवर से थमी सांसे, प्रयागराज स्पोर्ट्स जॉर्नलिस्ट ने जीता मैच - By Khabar Prabhat



ख़बर प्रभात न्यूज डेस्क प्रयागराज 

प्रयागराज। प्रयागराज स्पोर्ट्स जॉर्नलिस्ट ने रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में फ्रेंडस इलेवन को रोमांचक से भरपूर मैच में हराया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता का पहला सुपरओवर खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पे 10 ओवर में 53 रनो का स्कोर खडा किया। दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान अमित श्रीवास्तव और रवि ने अच्छी शुरूआत की और बाद में रीतेश, रोशन व सत्यम के अच्छी बल्लेबाजी से टीम का स्कोर 53 रन बना। जवाब में खेलने उतरी फ्रेंडस इलेवन की टीम के सलामी बल्लेबाजो ने पहले विकेट पे 32 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरूआत की। प्रत्येक बॉल पे रोमांचक भरा यह मैच आखिर में सुपरओवर तक चला गया। सुपरओवर में पीएसजे की तरफ से सत्यम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फ्रेंडस इलेवन दोनों बल्लेबाजों 5 बाल में ही आउट कर दिया। जवाब में प्रयागराज स्पोर्ट्स जॉर्नलिस्ट ने सिर्फ 2 गेंद में ही विजय प्राप्त कर ली। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार अरुणेश का चूना गया। अंपायरिंग सचिन द्विवेदी और अतुल सिंह ने किया। स्कोरिंग रिषभ और कमेंटरी का जिम्मा पीयूष श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post