खबर प्रभात न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज : ब्रदर्स मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म महिमा सत्यनारायण देव की शूटिंग उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले के दर्शनीय लोकेशनों पर बड़े जोर शोर से की जा रही है इस फिल्म के लेखक और सुप्रसिद्ध टीवी कलाकार राकेश मिश्रा जी ने बताया की आधुनिक समय में हमारा हिंदू विवाह संस्कार संक्रमित हो गया है इसमें कई और कल्चर शामिल हो गए हैं जिससे समाज में विसंगति पैदा हो गई है.. हमारे वैदिक विवाह पद्धति का रूप बिगड़ता चला जा रहा है जिसका उत्तरदाई सीधी तरह से बॉलीवुड है बॉलीवुड में फिल्म और टीवी सीरियल के माध्यम से विवाह को ऐसे विकृत रूप में प्रस्तुत किया जाता है की जनमानस उसे सही समझ कर उसकी नकल करने लगता है जिससे हमारे पूर्वजों की बनाई गई परंपरा टूट रही है विवाह बंधन जन्म-जन्मांतर के लिए होता है लेकिन आजकल आए दिन विवाह के बाद तलाक की घटनाएं सामने आती है जबकि विवाह में तलाक का कोई प्राविधान नहीं है इसी को ध्यान में रखकर इस फिल्म में विवाह संस्कार का विधिवत चित्रण किया गया है जिससे जनमानस में विवाह के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो..विवाह कोई औपचारिकता नहीं यह 16 संस्कारों में से एक होता है.. सनातन संस्कृति से ओत प्रोत यह फिल्म आगामी मई महीने में प्रदर्शित होगी इस फिल्म के माध्यम से अपने प्राचीन परंपराओं का आनंद उठा सकेंगे..