इलाज के लिए सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार तो 'मदद फाउंडेशन' ने दिए 8 हजार रुपए, पढ़िए विस्तार से - Khabar Prabhat

 

पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर चेक प्रदान करती मदद फाउंडेशन की टीम

ख़बर प्रभात न्यूज डेस्क प्रयागराज 

प्रयागराज। मदद फाउंडेशन संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार जरूरतमंद, गरीब, शोषित, वंचित, संसाधन विहीन परिवारों के लिए कार्य कर रही है, समय-समय पर यह संस्था ऐसे लोगों की आर्थिक मदद भी करती रहती है आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। सोमवार को भी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) की अगुवाई में मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) की टीम ने जंघई बभनियांव निवासी तिलकधारी सिंह के पुत्र हरी प्रताप सिंह के बोन मैरो ट्रांसप्लांट हेतु 8000 रूपए का चेक प्रदान कर उनकी मदद की। बता दें कि हरी प्रताप सिंह पिछले कई वर्षों से लगातार बीमार चल रहे हैं जिस कारण उनके परिवार की जमा पूंजी इलाज में खर्च हो चुकी है, डॉक्टर ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट हेतु 15 लख रुपए का खर्च बताया हुआ है जिसके लिए हरी प्रताप सिंह के परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से आर्थिक मदद हेतु गुहार लगाई थी। सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) ने अपने सभी सदस्यों से आह्वाहन कर 8000 रूपए की धनराशि एकत्रित की थी जिसे लेकर पूरी टीम सोमवार को हरी प्रताप सिंह के घर पहुंची और चेक प्रदान किया। इस दौरान मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलेश दूबे, ब्लाक अध्यक्ष प्रतापपुर आदर्श पाठक, दिनेश सिंह, रोहित ब्राह्मण, डा. कृष्ण कुमार मिश्र, विजय मिश्र, आशीष शुक्ला, सुशील दूबे आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post