ख़बर प्रभात न्यूज नेटवर्क प्रयागराज।
Prayagraj: राष्ट्रीय सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन, जूही सेवा संस्थान एवम आयुषी फाउंडेशन द्वारा प्रयागराज में आयोजित सम्मान समारोह में प्रयागराज के झूंसी निवासी (Mangla Prasad Tiwari) एवम उनकी पत्नी अमृता तिवारी (Amrita Tiwari) को 'प्रयाग भूषण सम्मान 2024' से नवाजा गया है। बता दें कि इस सम्मान समारोह में संस्थाओं द्वारा उत्तर प्रदेश से कुल 12 ऐसे समाजसेवियों का चयन किया गया था जिन्होंने लीक से हटकर कार्य किया और लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए। कार्यक्रम में समजसेवी मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) एवम उनकी पत्नी अमृता तिवारी (Amrita Tiwari) को अंगवस्त्र, मेमेंटो और सम्मान पत्र देकर 'प्रयाग भूषण सम्मान 2024' से सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम कमला नेहरू इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडीकल इंस्टीट्यूट रामबाग प्रयागराज के प्रांगण में आयोजित किया गया था। जिसकी अध्यक्षता डा. प्रमोद कुमार शुक्ला ने की।
गौरतलब है कि (Mangla Prasad Tiwari) एवम उनकी पत्नी अमृता तिवारी (Amrita Tiwari) मदद फाऊंडेशन (Madad foundation) के नाम से अपनी संस्था चलाते हैं जिससे माध्यम से इनकी टीम प्रत्येक रविवार 'रविवार की रसोई' (Ravivar Ki Rasoi) अभियान चलाकर प्रयागराज शहर में जरुरतमंद परिवारों को मुफ्त भोजन और पानी वितरित करती है। सर्दियों के मौसम में यह संस्था 'सर्दी के सिपाही' (Sardi Ke Sipahi) अभियान चलाकर लोगों से उनके पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, स्वेटर, जैकेट इत्यादि कलेक्ट करती है और उसे जरूरतमंद परिवारों, व्यक्तियों तक पहुंचाती है। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद, प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्याम देव, मिशन शक्ति प्रभारी जूही श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष दिदीश, मण्डल सचिव संतोष गौतम, जिला सचिव जितेंद्र कुशवाहा, नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष समीर जैन, हरि श्याम, अंजनी बिंद, राकेश कुमार, शिवा मौर्या तथा प्रमुख पदाधिकरी एवं प्रयागराज मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। धन्यवाद मण्डल सचिव संतोष गौतम ने ज्ञापित किया।