प्रभु का सुमिरन करने से बनते है बिगड़े काम : हरिप्रपन्नाचार्य जी महराज - Khabar Prabhat


ख़बर प्रभात न्यूज ब्यूरो प्रयागराज 

मुगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर निस्फी के भिखारीपुर के पांडे परिवार सुरेन्द्र प्रसाद पांडे महेंद्र प्रसाद पांडे नागेंद्र प्रसाद पांडे वीरेंद्र प्रसाद पांडे परमानन्द पांडे के आवास पर चल रहे श्री मदभागवत कथा मे आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ कथा व्यास रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 श्री जगद्गुरु श्री हरीप्रपन्ना चार्य ( हरिहरानंद जी महराज ) ने कहा कि ईश्वर का नाम लेने से बनते है सभी बिगड़े काम कथा मे उपस्थित सभी श्रोताओ ने सीताराम राधे कृष्ण कि जयकार करते रहे।

कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे कमला शंकर पांडे एवं पांडे परिवार के सभी सदस्यो द्वारा ने सभी श्रोताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अरुण पांडे रामलखन पांडे आनंद पांडे मिथिलेश पांडे आशीष पांडे विशाल पांडे विकास पांडे प्रकाश पांडे हर्ष पांडे सहित सभी श्रोता उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post