खबर प्रभात न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। जनपद के गंगापार स्थित नेदुला बाजार के नंदापुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे गरीब एवं निराश्रित बच्चों को मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) द्वारा गुरुवार को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी। मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष आदर्श पाठक ने बताया कि हमारी संस्था विगत कई वर्षों से गरीब एवं निराश्रित परिवारों हेतु कार्य कर रही है, इसी कड़ी में हमारी टीम द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा के कुछ सरकारी स्कूलों को चिन्हित किया गया है जहां पहुंचकर हम उन बच्चों को पाठ्य सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध करवाएंगे। मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने बताया कि संस्था का उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित, शोषित, वंचित व्यक्तियों एवं उनके परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचना है। संस्था द्वारा इसी कड़ी में गरीब बच्चों तक पठन-पाठन सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य बनाया गया है जिससे प्रत्येक बच्चे को शिक्षित किया जा सके। हमारी संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से 'रविवार की रसोई' (Ravivar Ki Rasoi) चलाकर प्रत्येक माह लगभग 200 निराश्रित परिवारों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। ठंड के मौसम में हमारी संस्था द्वारा 'सर्दी के सिपाही' (Sardi Ke Sipahi) अभियान चलाकर निराश्रित एवं गरीब परिवारों तक कंबल, कपड़े, जूते, चप्पल, मफलर, स्वेटर, जैकेट आदि का वितरण किया जाता है।