136 यूनिट रक्तदान कर पुलिस मित्र ने बनाया इतिहास, पढ़िए विस्तार से - By Khabar Prabhat



ख़बर प्रभात न्यूज ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्षगांठ के अवसर पर जनसहयोग के लिए कटिबद्ध सामाजिक संगठन “पुलिस मित्र” के द्वारा आयोजित ‘मेरा रक्त राष्ट्र के नाम’ रक्तदान कार्यक्रम इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर हाल में प्रातः 10 बजे से सायं 6 तक आयोजित किया गया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों आईजी प्रयागराज श्री प्रेम गौतम एवं पुलिस मित्र के संरक्षक श्री कवींद्र प्रताप सिंह , सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

तत्पश्चात् 175 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रुप से रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे से 39 लोग हीमोग्लोबिन एवं वजन के कारण रक्तदान नही कर पाए तथा 136 यूनिट का सफल रक्तदान कर कीर्तिमान स्थापित किया गया |

संगठन के संरक्षक पूर्व पुलिस महनिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस मित्र का सदैव प्रयास रहता है कि रक्त के अभाव में कभी किसी की जान न जाए। सभी युवा जागरूक हो, हर घर रक्तदाता हो ताकि देश मे रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए |

 रक्तदान शिविर के साथ- साथ 

 निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का अभी आयोजन किया गया था, जिसमे 69 लोगो ने अपने आंख की जांच कराई |

पुलिस मित्र का उद्देश्य यही है कि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाने पाए | इसके लिए पुलिस मित्र टीम द्वारा वेबसाइट www.policemitra.org बनाई गई है, जहाँ आप रक्तदाता तो बन ही सकते है साथ ही रक्त प्राप्त भी कर सकते है |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 

पुलिस मित्र के कोर टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा , जिसमे मुख्य रूप से श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री संतोष तिवारी, श्री कुंवर जी तिवारी, श्री अनूप बिंद, श्री देवेंद्र पाण्डेय , श्री आलोक जैन, श्री अभिषेक शुक्ल, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री अभय यादव, श्री अनुराग, श्री प्रदीप यादव, श्री रमाकांत यादव , श्री विशाल , श्री विपिन , श्री विमल साहू, श्री सुमित, श्री अमित , श्री कुशाग्र , श्री राधेकृष्ण तिवारी, सहित अन्य लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post