वाराणसी। वशिष्ठ जी महाराज के मुखारविंद से कथा सुन भाव विभोर हो रहे श्रोता - By Khabar Prabhat

 


ख़बर प्रभात न्यूज ब्यूरो वाराणसी 

वाराणसी। सनातन संस्कृति के पोषक उच्च कोटि के कथावाचक पंडित रत्न वशिष्ठ जी महाराज जी के पावन सानिध्य में वाराणसी जनपद के सरस्वती हॉस्पिटल एवं एल आई सी बिल्डिंग के पीछे आवास विकास कॉलोनी पांडेपुर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन चल रहा है । भागवत कथा सुनने को लेकर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भागवत कथा में कथावाचक वशिष्ठ जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। जिसमें श्रीमद्भागवत कथा से जुड़े प्रसंग के बारे में श्रद्धालुओं को बताया जा रहा है।

भागवत कथा के अलग-अलग प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठ रहे हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना हो रहा है। भागवत कथा सुनकर श्रद्धालु आनंदित हो रहे हैं। भगवान की महिमा सुनकर श्रद्धालु श्रद्धा सागर में गोते लगाने को मजबूर हो रहे हैं। शाम होते ही श्रद्धालु कथास्थल में पहुंचकर कथा का श्रवण करने लगते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के अलावे किशोरी और युवाओं की उपस्थिति भी होती है। भागवत कथा के आयोजन से आसपास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय होता जा रहा है। कथावाचक वशिष्ठ जी महाराज द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कथा से हर कोई मोहित हो उठा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post