संस्थापक दिवस : स्व० अमरनाथ दूबे की पुण्य स्मृति में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन - By Khabar Prabhat


ख़बर प्रभात न्यूज ब्यूरो 

वाराणसी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री सरयू प्रसाद इण्टर कालेज एवं श्री अमरनाथ डिग्री कालेज द्वारा अपने संस्थापक स्व० अमरनाथ दूबे जी (पूर्व विधायक) के पुण्य स्मृति में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता डा० अवधेश सिंह जी विधायक पिण्डरा करेंगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० दयाशंकर मिश्र जी 'दयालु' आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार उप्रo सरकार विशिष्ट अतिथि श्री गुलाब चन्द्र दूबे जी राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवसेना, ऋषि सनातन संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महाराज, डॉ सुनील कुमार पटेल जी विधायक रोहनिया, श्री आर के पटेल जी विधायक मड़ियाहूं, श्री रमेश दुबे जी विधायक बदलापुर,श्री रजनीकांत मिश्र जी 'डायरेक्टर' अमरावती ग्रुप, श्री राजेन्द्र तिवारी जी प्रमुख समाजसेवी, श्री वीरेन्द्र मिश्र जी प्रमुख समाज सेवी, श्री रवि सिंह जी प्रमुख पिण्डरा, श्री दीपक सिंह जी प्रमुख बड़ागांव, श्री पवन सिंह जी विधानसभा प्रभारी पिंडरा एवं सतेंद्र सिंह जी पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ागांव भी उपस्थित रहेंगे। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ श्री विवेक मिश्र 'वरदान' श्री दीपक पाठक 'देव', श्री विपुल चौबे गायक, आशीष पाठक 'टी सीरीज गायक' भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण बरनवाल "अरुणेश" जी द्वारा किया जाएगा !

Post a Comment

Previous Post Next Post