ख़बर प्रभात न्यूज ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज ।चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति ने प्रयागराज निवासी शिवम चतुर्वेदी को उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी है। बता दें कि शिवम् को यह पद गुरुवार को सिविल लाइंस में हुई एक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कारन सोनकर की उपस्थिति में सौंपा गया है। इस मौके पर नव निर्वाचित प्रदेश संगठन मंत्री शिवम चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी से प्रेरित होकर मैंने लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थामा है मैं पार्टी और उससे जुड़े लोगों को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि सदैव जात-पात एवं धर्म समुदाय से परे होकर देश व समाज के उत्थान के लिए कार्य करूंगा। इसके साथ ही निम्न वर्ग और गरीब वर्ग के उत्थान हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रशांत पांडेय (अधिवक्ता हाई कोर्ट) अजय शुक्ला, संतोष शुक्ला सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।