पवन सिंह और निधि झा की 'पवन की चांदनी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज! देखें ज़बरदस्त केमिस्ट्री और एक्शन - Khabar Prabhat


हिमांशु यादव। ख़बर प्रभात न्यूज़ ब्यूरो 

लखनऊ: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और लोकप्रिय अभिनेत्री निधि झा, जिन्हें लुलिया के नाम से भी जाना जाता है, की नई फिल्म "पवन की चांदनी" का रोमांचक ट्रेलर आज टीएफ फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो गया। निभा फिल्म्स मगध बिहार के बैनर तले बनी यह फिल्म अपनी दमदार कहानी, पवन सिंह और निधि झा की शानदार केमिस्ट्री और ज़बरदस्त एक्शन से दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।

ट्रेलर में पवन सिंह का धांसू अंदाज़ और निधि झा का लाजवाब परफॉर्मेंस देखने लायक है। दोनों कलाकारों के बीच की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद आकर्षक लग रही है। फिल्म में प्रेम, नारी सम्मान और पारिवारिक मूल्यों की एक खूबसूरत कहानी देखने को मिलेगी, जैसा कि निर्माता गया राज ने बताया।

चन्द्रभूषण मनी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म मुंबई और बिहार के खूबसूरत लोकेशंस पर शूट की गई है, जो इसे एक भव्य अनुभव प्रदान करती है। फिल्म के गीतों को अरुण बिहारी, प्रकाश बारूद, विनय निर्मल, राकेश राज और नरेश कुशवाहा ने लिखा है, जबकि संगीत छोटे बाबा और रौशन सिंह ने दिया है।

"पवन की चांदनी" में पवन सिंह और निधि झा के साथ मंटू सिंह, सौरभ सम्राट, नंदनी सिंह, प्रकाश कुमार और कोमल सिंह जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसके लिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और पवन सिंह के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post